बोझ के बारे में बाईबल वचन फोटो।

Paul Mavchi
0

क्या आप बोझ से दबे हुए हो ? तो यह वचन जरुर पढ़े।

यह बाइबल वचन हमें बोझ से छुटकारा पाने के लिए मदद करेंगे। पहले ही यीशु मसीह ने हमारा बोझ ले लिया है। उसने हमारे बोझ को उठा लिया है। हमें हर एक प्रकार के बोझ से स्वतंत्र किया है। 


धन्य है प्रभु, जो प्रतिदिन हमारा बोझ उठाता है; वही हमारा उद्धारकर्ता परमेश्वर है ।
भजन संहिता 68:19

 हम अलग-अलग प्रकार के बोझ से दबे हुए रहते हैं। कोई नौकरी का बोझ से, कोई काम धंधे के बोझ से, कोई परिवार के बोझ से, किसी के पास कोई काम धंधा नहीं है इसका बोझ, यह सब बोझ हमारा परमेश्वर जानता है। बस हमें प्रार्थना और विनंती प्रतिदिन परमेश्वर को करना है। विश्वास कि प्रार्थना परमेश्वर सुनता है और परमेश्वर ने हमें उसके पास बुलाया है वह हमसे प्यार करता हैं।




वही हमारे लिए बचानेवाला परमेश्वर ठहरा; यहोवा प्रभु मृत्यु से भी बचाता है।
भजन संहिता 68:20

अगर हम परमेश्वर पर विश्वास रखते हैं तो यह भी विश्वास रखना है कि परमेश्वर मुझे संकट में से बचाएगा। हम कैसे भी परिस्थिति में क्यों ना हो, परमेश्वर हमें उस परिस्थिति में से निकालने के लिए विश्वासयोग्य है।




मेरा जुआ अपने ऊपर उठा लो; और मुझसे सीखो; क्योंकि मैं नम्र और मन में दीन हूँ: और तुम अपने मन में विश्राम पाओगे। 
मत्ती 11:29 

हम जानते हैं कि, परमेश्वर ने अपना एकलौता पुत्र हमारे लिए दे दिया और उसी ने हमारे लिए बोझ उठाया है यह भी जानते हैं। लेकिन फिर भी हम परमेश्वर से दूर भागते हैं। उसने हमारे लिए कीमत चुकाई है अब हम खुद के नहीं है लेकिन परमेश्वर के हैं, जिसने हमें अपने लहू से खरीदा है। संसार का बोझ हमें डाल देना है, और जो बोझ हमें परमेश्वर ने हमें दिया है वह हल्का है इसलिए हमें उस हल्के बोझ को उठाकर चलना है। यह सत्य है, अगर हम ऐसे करेंगे तो हम विश्राम पाएंगे।



क्योंकि मेरा जुआ सहज और मेरा बोझ हल्का है।
मत्ती 11:30

संसार में रहते हुए हम संसार का बोझ जो हमें अच्छा लगता है उसमें हमें शांति आनंद मिलता है। यह सुख आनंद पल भर का है। लेकिन प्रिय यह बोझ हमारे लिए एक दिन रोने में बदल जाएगा। और बोझ, बोझ ही बनके रह जायेगा। 
  इसलिए जो जुआ परमेश्वर ने हमें उठाने के लिए दिया। जो बोझ परमेश्वर ने हमें उठाने के लिए दिया वह सहज और हल्का है। ऐसे करके विश्वासयोग्य रहेंगे तो हम परमेश्वर के साथ अनंतकाल जीवन पाएंगे।




 अपना बोझ यहोवा पर डाल दे वह तुझे सम्भालेगा; वो धर्मी को कभी टलने न देगा।
भजन संहिता 55:22

हम इस संसार में रहते हुए, हम परमेश्वर को जानकर और चोख कर भी संसारिक बोझ में दबे हुए रहते हैं। लेकिन परमेश्वर का वचन यह हमें कहता है, हे बोझ से दबे हुए लोगों मेरे पास आओ मैं तुम्हें विश्राम दूंँगा। परमेश्वर जानता है हम कैसे परिस्थिति में से गुजर रहे हैं। वह धर्मी को कभी टलने नहीं देता। 


परमेश्वर इन वचनों के जरिए सबको आशिषीत करें।
                           आमीन 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top