जब हमारे जीवन में कठिन समय हो, तो शांति पाना भी कठिन हो सकता है। और इस संसार में अधिकांश लोग अभी भी कुछ चुनौतियों और कठिन समय से गुजर रहे हैं, चाहे आप व्यक्तिगत जीवन में कठिनाईयों, स्वास्थ्य समस्याओं, या दुनिया की हर परिस्थिति में चिंता की भावना का अनुभव कर रहे हों। मन की शांति पाना मुश्किल हो सकता है। हम शांति पाने के लिए चारों ओर देखते हैं और संघर्ष करते हैं। परन्तु हमें शांति, आराम और चंगाई कहीं नहीं मिलती। जब हम सच्ची शांति पाने के लिए इस संसार में संघर्ष कर रहे हैं। तो बाइबल के वचन हमें शांति, आराम और चंगाई पाने में मदद करता हैं।
यह बाइबल वचन आपको सच्ची शांति पाने के लिए मदद करेंगे।
अब प्रभु जो शान्ति का सोता है आप ही तुम्हें सदा और हर प्रकार से शान्ति दे: प्रभु तुम सब के साथ रहे।
2 थिस्सलुनीकियों 3:16
मैं तुम्हें शान्ति दिए जाता हूंँ, अपनी शान्ति तुम्हें देता हूंँ; जैसे संसार देता है, मैं तुम्हें नहीं देता: तुम्हारा मन न घबराए और न डरे।
यूहन्ना 14:27
बुरी युक्ति करनेवालों के मन में छल रहता है, परंतु मेल की युक्ति करनेवालों को आनन्द होता है।
नीतिवचन 12:20
फिलिप्पियों 4:9
जिसका मन तुझ में धीरज धरे हुए हैं, उसकी तू पूर्ण शान्ति के साथ रक्षा करता है, क्योंकि वह तुझ पर भरोसा रखता है।
यशायाह 26:3
तेरी व्यवस्था से प्रिती रखनेवालों को बड़ी शान्ति होती है; और उनको कुछ ठोकर नहीं लगती।
भजन संहिता 119:165
परमेश्वर इन वचनों के द्वारा सबको आशीषित करें।
Praise the Lord.May God Bless you
जवाब देंहटाएंPraise the Lord.May God Bless you
जवाब देंहटाएं