सांत्वना और आश्वासन पाने के लिए चंगाई के बारे बाईबल आयते
परमेश्वर निराशा और पीड़ा के समय में मौजूद रहता हैं। आपको कभी अकेला नहीं छोड़ेगा, आपको माता पिता छोड़ सकते है आपको संसार दूर कर सकता है, लेकीन आपको बननेवाला आपको कभी अकेला नहि छोड़ता। वो आपको शान्ति प्रदान करेगा, चंगा करेगा, आनन्द से भर देगा।
जब आप अस्वस्त रहते हैं या जीवन दुःख से भरा हुआ लगता है उस समय हम शान्ति पाने के लिए, चंगाई पाने के लिए संघर्ष करते हैं। लेकिन मेरे प्रियो भाईयो और बहनों यह संसार हमे सच्ची शान्ति आनन्द और चंगाई नहीं दे सकता। जब आप ऐसी परिस्थिति या समस्याओ, पीड़ा से, बुरी खबरों से संघर्ष से गुजरते हैं तो परमेश्वर का वचन आपके आश्रय और सहनशक्ति का स्रोत हो सकता है।
यीशु मसीह इस संसार में आया ताकि जो आप चंगाई पाए, छुटकारा मिले, वह सुसमाचार प्रचार करता था और लोगों को चंगा भी करता था।
सबसे ज्यादा महत्त्व बात यह है ताकि आप और मै उद्धार पाए। अनन्तकाल का जीवन पाए। ओर परमेश्वर ने अपना इकलौता पुत्र को भेजकर आपके ओर मेरे लिए दे दिया। उसके मार खाने से हमे चंगाई मिली है।
जब यीशु मसीह इस संसार आए थे तब बड़ी भीड़ उसके पीछे चलती थी और जो लोग बीमारियों से पीड़ित थे उनको चंगा करता था। यीशु को उन लोगों पर तरस आती थी क्योंकि वह प्यार था। तोभी यीशु ने यह उपलब्धि कभी भी नहीं लिया और कहता था, “पुत्री, तेरे विश्वास ने तुझे चंगा किया है: कुशल से जा, और अपनी इस बीमारी से बची रह।” (लूका 8:48) - मरकुस 5:34
चंगाई के बारे में बाईबल छंदों का यह संग्रह प्रोत्साहन, शक्ति और आराम प्रदान कर सकता हैं। क्योंकि आप परमेश्वर के उपचार शक्ति पर भरोसा ( विश्वास ) करते हैं।
यह बाइबल आयते विश्वास से पड़े और निरन्तर प्रार्थना करे।
आमेन।
उस मनुष्य ने जाकर यहूदियों से कह दिया, कि जिसने तुझे चंगा किया वह यीशु है
- यूहन्ना 5:15
यीशु ने उससे कहा मैं आकर उसे चंगा करूंगा।
मत्ती 8:7
उसे समय मैं उन सभी से जो तुझे दुःख देते हैं, उचित बर्ताव करूंँगा। और मैं लँगडों को चंगा करूंगा।
सपन्याह 3:19
देख, मैं इस नगर का इलाज करके इसके निवासियों को चंगा करूंँगा; और उन पर पूरी शान्ति और सच्चाई प्रकट करूंँगा।
यिर्मयाह 33:6
मैं तेरा इलाज करके तेरे घावों को चंगा करूंँगा, यहोवा की यह वाणी है; क्योंकि तेरा नाम ठुकराई हुई पड़ा है: वह तो सिय्योन है, उसकी चिन्ता कौन करता है?
वह खिदित मनवालों को चंगा करता है, और उनके घाव पर मरहम-पट्टी बांधता है।
हे मेरे परमेश्वर यहोवा, मैंने तेरी दुहाई दी और तूने मुझे चंगा किया है।