नए साल के बारे में बाइबल की आयतें -
सबको प्रभु यीशु मसीह में सलाम
नए साल के बारे में बाइबल की आयतें पढ़े- की परमेश्वर का वचन हमें उसके वादों के बारे में क्या बताता है और जो जीवन परमेश्वर ने हमें दिया है इस जीवन को हमें कैसे शुरुआत करना है । हमारा प्रभु चाहता है कि हम अपने जीवन के लिए उसकी इच्छा की तलाश करें और जीवन का पूरी तरह से जीवंत रूप से जिए। हम परमेश्वर की सृष्टि हैं उसने हमें उसके स्वरूप में बनाया है इसलिए कि हम उसके साथ रहे और उसके वचन के अनुसार जीवन बिताये। दिन प्रतिदिन उसकी महिमा और प्रशंसा करें शारीरिक रूप से नहीं परंतु आत्मिक रूप से क्योंकि परमेश्वर का वचन कहता है, “परमेश्वर आत्मा है” और जो कोई आराधना करें वह आत्मा और सच्चाई से करें और परमेश्वर ऐसे ही आराधक को ढूंढता है। क्यों ना हम जो जीवन परमेश्वर ने हमें दिया है उसको परमेश्वर की महिमा के लिए चढाये, और आत्मा और सच्चाई से उसकी आराधना करें
हमें पराजित और पराजित महसूस करने के शैतान के लक्ष्य को रोके।
इस नए साल में हमारे पुराने जीवन को भूलकर हमें नये सिरे से परमेश्वर के सामने झुककर दंडवत करना है।
क्योंकि यहोवा की यह वाणी है, कि जो कल्पनाएँ मैं तुम्हारे विषय करता हूँ उन्हें मैं जानता हूँ, वे हानि की नहीं, वरन् कुशल ही की हैं, और अन्त में तुम्हारी आशा पूरी करूँगा।
यिर्मयाह 29:11
__________________________________________________
इसलिए यदि कोई मसीह में है तो वह नई सृष्टि है: पुरानी बातें बीत गई हैं; देखो, वे सब नई हो गईं। (यशा. 43:18,19)
2 कुरिन्थियों 5:17
__________________________________________________
हमको अपने दिन गिनने की समझ दे कि हम बुद्धिमान हो जाएँ।
भजन संहिता 90:12
__________________________________________________
और जो सिंहासन पर बैठा था, उसने कहा, “मैं सब कुछ नया कर देता हूँ।” फिर उसने कहा, “लिख ले, क्योंकि ये वचन विश्वासयोग्य और सत्य हैं।” (यशा. 42:9)
प्रकाशितवाक्य 21:5
__________________________________________________
तू अपनी समझ का सहारा न लेना,
वरन् सम्पूर्ण मन से यहोवा पर भरोसा रखना।
नीतिवचन 3:5
__________________________________________________
उसी को स्मरण करके सब काम करना,
तब वह तेरे लिये सीधा मार्ग निकालेगा।
नीतिवचन 3:6
__________________________________________________
तुम अपने चाल-चलन के पुराने मनुष्यत्व को जो भरमानेवाली अभिलाषाओं के अनुसार भ्रष्ट होता जाता है, उतार डालो।
इफिसियों 4:22
__________________________________________________
और अपने मन के आत्मिक स्वभाव में नये बनते जाओ,
इफिसियों 4:23
__________________________________________________
और नये मनुष्यत्व को पहन लो, जो परमेश्वर के अनुसार सत्य की धार्मिकता, और पवित्रता में सृजा गया है।
इफिसियों 4:24