वायदों के बारें में बाईबल वचन फोटो ( परमेश्वर ने जो वायदे किये वो कभी‌ भी नहीं टलेगी। Promises of God never fail )

Paul Mavchi
0

 मेरे अति प्रिय, यीशु मसीह के नाम से मैं आपको अभिवादन करता हूँ। साल में पहला दिन में हम आये है। इसी के साथ साल भर में परमेश्वर यहोवा ने हमारे अद्भुत रीति से अगवाय किया। सारे मार्ग में प्रभु साथ रहा हमें आनंदित किया है। नए साल में भी हमें परमेश्वर के साथ-साथ चलना है‌ परमेश्वर के वचनों को हमें प्रतिदिन सुनना है। प्रतिदिन परमेश्वर के साथ चलने का अनुभव कभी भी नहीं छोड़ना। नए साल के लिए परमेश्वर ने मेरे लिए क्या वचन रखा, उसके प्रतिज्ञा को सुनने के लिए आप बहुत इंतजार कर रहे हैं? निर्गमन 20:24 वहांँ में आकर तुम्हे आशीष दूंगा। परमेश्वर कहता है मैं तुम्हारे पास आकर तुम्हें आशीष दूंगा। परमेश्वर यह नहीं कहता है कि मैं दूर रहकर तुम्हें आशीष दूंगा। वह यह नहीं कहता है मैं दूर में रहता हूं, तु वही पर सारे आशीषों को प्राप्त करो। परमेश्वर हमारे पास में आते हैं। हम बाइबल में पढ़ते हैं वहां पर यीशु मसीह के पास में आकर कुछ लोग आकर आशिषों को मांँगते हैं। छुटकारा को मांँगते हैं। , 

  यीशु मसीह ने कहा, मैं वहांँ पर आऊंँगा, तुम्हें आशीष और छुटकारा दूंँगा। 
     मत्ती 8:5 में लिखा है, एक सूबेदार ने उसके पास आकर उस से विनती की, है प्रभु, मेरा सेवक घर में लकवा रोग से बहुत दु:खी पड़ा है। यीशु ने उससे कहा, मैं आकर उसे चंगा करूंँगा। यीशु वहाँ खुद कहता है मैं तेरे घर में आऊंँगा और तेरे सेवक को चंगा करूंँगा। सूबेदार ने कहा हे प्रभु में इस लायक नहीं कि तू मेरी छत तले आए। यहांँ एक शब्द पर्याप्त है, क्या कहा, मैं आऊंँगा उसने कहा, तेरे घर में आकर में खुद उसे चंगा करूंँगा। वहांँ के याईर नामक आराधनालय के सरदारों में से एक आया, उसकी बेटी जब बीमार थी वह यीशु के पास आकर विनती किया प्रभु तू मेरे घर में आना मेरी बेटी को छूकर चंगा करना यीशु वहांँ उसके साथ गए। यीशु के आने से पहले ही उसकी बेटी मर चुकी थी। यीशु वहांँ गये और उस मरी हुई बेटी को जिंदा किया। कितनी बड़ी आशीष है इसलिए परमेश्वर कहता है मैं आऊंगा। क्या आज आपको चंगाई की जरूरत है ? बंधन में है? क्या आज आप मृत्यु के बंधन में रहते हैं? यीशु को आपके ह्रदय में जगह दे, वो आपके आपके अंदर रहना चाहतें हैं। इतना ही नहीं लेकिन आपको हर बंधन में से छुडायेग।

लूका 19: में जक्कई नाम के एक मनुष्य को यीशु ने देखा और वहाँ कहते हैं , मैं तेरे घर में आऊंँगा। तुरंत आनंद से यीशु को जक्कई अपने घर ले गया। जक्कई ने प्रभु से कहा, हे प्रभु, देख, में अपनी आधी संपत्ति कंगाल को देता हूंँ और यदि किसी का कुछ भी अन्याय करके ले लिया है तो उसे चौगुना फेर देता हूंँ। जक्कई ने पाप से अपना मन फिराया। यीशु ने कहा, आज इस घर में उद्धार आया है। इसका मतलब यीशु ने जक्कई को पाप क्षमा के आशीष दियाः यीशु के घर में आने से पहले आप को पाप क्षमा कि आशिष घर में मिलती है। यह आशिष घर में कितने भी बीमार है उसे परमेश्वर चँगा करता है। आशिष देते हैं। 

घर में यीशु आया। जब हम बीमार अवस्था में थे तब सारे लोग हमें छोड़ दिये। उस वक्त हम तरस रहे थे यीशु मसीह मेरे घर में आए। वह ये बोलकर बाहर नहीं रहे इस घर में मूर्ति पूजा करते और दिया जलाते हैं इस प्रकार कुछ भी नहीं कहा, यीशु ने ऐसी बातों को लेकर कुछ भी तकरार नहीं की, यीशु मसीह सबसे समान प्रेम करते हैं। भाई ने मेरे लिए विनती की और मेरी मांँ आशु के साथ जो प्रार्थना करती थी दोनों के बातों को सुनकर यीशु मसीह आए और छूकर मुझे बिल्कुल चंगा किया। मैं ठीक हो गया आज तक परमेश्वर मुझे भले चंगे रखते हैं। पुराने ह्रदय को बदल के नया बना देना, यीशु आये मुझे छूकर अद्भुत काम किया। वैसे ही मार्था, मरियम के घर यीशु गए जो मरे हुए अवस्था में उनका भाई मरा हुआ था यीशु वहांँ गए और मरे हुए लाजरस को फिर से जिंदा किया। यहांँ भी प्रभु यीशु ने अद्भुत काम किया। आज यीशु मसीह आपसे कहता है कि, मैं वहांँ पर आऊंँगा तेरे घर में आकर अद्भुत काम करूंँगा। तु पढ़ाई करता है वहांँ पर आकर आशीष दूंँगाा, तू जहांँ काम करता है वहांँ पर आकर आशीष दूंँगाा, तू नौकरी, व्यवसाय, धंधा करता है वहांँ आकर आशीष दूंँगा, ऐसे यीशु कहता है। घर के हर एक के जीवन में आशीष की जरूरत है, हर एक क्षेत्र में परमेश्वर के पवित्र आत्मा के आशीष की जरूरत है। यीशु मसीह सारे आशिषों का भंडार है आज वह कहता है मैं तुम्हारे पास आऊंँगा तुम्हें क्या आशीष चाहिए पूरे दिल से विश्वास से प्रभु यीशु से कहना है परमेश्वर मुझे आशीष दे।  प्रार्थना- प्रिय परमेश्वर इस बेटे इस बेटी उनके जीवन में आशीष प्रदान करना परमेश्वर इन्होंने बीनती की है, आप उनके घर में आना और इन सबको आशीष देना पाप क्षमा का आशीष देना, उनके दिल में शांति दे और उद्धार का आनंद दे शरीर में जो कुछ कमजोरी है बीमारी है वह सारी बातों में अद्भुत काम करना, इनके जीवन की जो कमी है आज ही उनके जीवन में चमत्कार करना प्रभु इन की आंसुओं को आनंद में बदल। ऐसे अद्भुत काम करें, आने वाले साल में प्रति महीने में प्रभु उनके जीवन में जो जरूरत है वह आशीष को देना। यीशु के नाम से प्रार्थना मांँगता हूंँ। आमेन


 Hindi Bible verses photos / free download 

       बाइबल वचन फोटो को डाउनलोड करने के लिए आपको फोटो पर दो बार क्लिक करना है। या फिर डाउनलोड का बटन हे उस पर क्लिक करना है ।  और परमेश्वर के महिमा के लिए उपयोग करें। 


          1) परमेश्वर हमारे पापों को फिर याद नहीं करता। 


देख, शान्ति ही के लिये मुझे बड़ी कड़वाहट मिली; परन्तु तू ने स्नेह करके मुझे विनाश के गडहे से निकाला है, क्योंकि मेरे सब पापों को तू ने अपनी पीठ के पीछे फेंक दिया है।

यशायाह 38:17 

 

         2) परमेश्वर से मेल मिलाप करने से सच्ची शान्ति प्राप्त होती हैं। 

 

परमेश्वर से मेल मिलाप कर तब तुझे शान्ति मिलेगी;
और इससे तेरी भलाई होगी।
अय्यूब 22:21

        3) प्रार्थना हमे परमेश्वर के निकट ले जाती हैं। 

 

        और तू उससे प्रार्थना करेगा, और वह तेरी सुनेगा और तू अपनी मन्नतों को पूरी करेगा

      अय्यूब 22:27 


            4) परमेश्वर के सामने दीन बनो। 

    

                        

मनुष्य जब गिरता है, तो तू कहता है की वह उठाया जाएगा;
क्योंकि वह नम्र मनुष्य को बचाता है।
अय्यूब 22:29


        5) विश्वास के बिना परमेश्वर को खुश करना अनहोना है। 


                                 

लालची मनुष्य झगड़ा मचाता है,
और जो यहोवा पर भरोसा रखता है वह हष्ट-पुष्ट हो जाता है।  नीतिवचन 28:25

             

  6) आज्ञाकारीता में हम आशिष पाते हैं। 


जब अब्राम निन्यानवे वर्ष का हो गया, तब यहोवा ने उसको दर्शन देकर कहा, “मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर हूँ; मेरी उपस्थिति में चल और सिद्ध होता जा। ”

उत्पत्ति 17:1


             7) परमेश्वर सुनता है और प्रतिफल देता है। 



ताकि लोग नहीं परन्तु तेरा पिता जो गुप्त में है, तुझे उपवासी जाने। इस दशा में तेरा पिता जो गुप्त में देखता है, तुझे प्रतिफल देगा।
मत्ती 6:18


            8) तुम्हारा दुख आनन्द में बदल जायेगा। 


उस समय उनकी कुमारियाँ नाचती हुई हर्ष करेंगी, और जवान और बूढ़े एक संग आनन्द करेंगे। क्योंकि मैं उनके शोक को दूर करके उन्हें आनन्दित करूँगा, मैं उन्हें शान्ति दूँगा, और दुःख के बदले आनन्द दूँगा। 

यिर्मयाह 31:13


             9) परमेश्वर नम्र लोगों को ऊठायेगें। 


प्रभु के सामने नम्र बनो, तो वह तुम्हें शिरोमणि बनाएगा। 

याकूब 4:10

 

           10) परमेश्वर आपकी चिंता करता है। 


यहोवा भला है; संकट के दिन में वह दृढ़ गढ़ ठहरता है, और अपने शरणागतों की सुधि रखता है। 

नहूम 1:7 


       परमेश्वर इन वचनों के जरिये सबको आशिषीत करे। 

                                आमेन। 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें (0)
To Top