सभी मेरे प्रिय भाई बहनों को प्रभु यीशु मसीह में नमस्कार।
फिर एक बार परमेश्वर ने मुझे यह बाइबल वचन फोटो गैलरी बनाने के लिए और अपलोड करने के लिए सहायता की इसलिए परमेश्वर को मे दिल से धन्यवाद देता हूं।
हम जानते हैं हमारा परमेश्वर सच्चा और जिंदा खुदा है और उसने अपना एकलौता पुत्र प्रभु यीशु मसीह जिससे हमारे लिए दे दिया क्योंकि वचन में लिखा है जब हम पापी ही थे तब प्रभु यीशु हमारे खातिर इस संसार में आए।
जी हां परमेश्वर ने अपना एकलौता पुत्र प्रभु यीशु मसीह को भेजकर हमें हमारे पापों से, अंधकार से, छुड़ाकर मोल लिया है। हम इस संसार में है केवल परमेश्वर की दया से है क्योंकि इसने हमें अपने लहू से खरीद लिया है। आमेन
1) धीरज रखना
तू धीरज धरता है, और मेरे नाम के लिए दु:ख उठाते उठाते थका नहीं।
- प्रकाशितवाक्य 2:3

2) परमेश्वर हमारे बारे में जानता है।
तू मेरा उठना बैठना जानता है; और मेरे विचारों को दूर ही से समझ लेता है।
भजन संहिता 139:2
3) सर्वश्रेष्ठ परमेश्वर कि करुणा है।
क्योंकि तेरी करूणा जीवन से भी उत्तम है, मैं तेरी प्रशंसा करूँगा। भजन संहिता 63:3
4 उसके और ताकते रहना।
“अब हे प्रभु, मैं किस बात की बाट जोहूँ?
मेरी आशा तो तेरी ओर लगी है।
भजन संहिता 39:7
5) कबूतर जहाज़ में से भेजना।
और कबूतरी साँझ के समय उसके पास आ गई, तो क्या देखा कि उसकी चोंच में जैतून का एक नया पत्ता है; इस से नूह ने जान लिया कि जल पृथ्वी पर घट गया है।
उत्पत्ति 8:11
6) यीशु जीवन का ज्योति हैं।
वही गूढ़ और गुप्त बातों को प्रगट करता है; वह जानता है कि अन्धियारे में क्या है, और उसके संग सदा प्रकाश बना रहता है।
दानिय्येल 2:22
8) तू सुसमाचार का प्रचार कर
और जो - जो बातें तुम्हारे लाभ की थीं, उनको बताने और लोगों के सामने और घर-घर सिखाने से कभी न झिझका।
प्रेरित 20:20
9) परमेश्वर दान को नहीं देनेवाले देखता है।
परमेश्वर हर्ष से देनेवाले से प्रेम रखता है।
कुरिन्थियो 9:7
10) ज्योति अंधकार के बीच में उदय होती हैं।
सीधे लोगों के लिये अंधकार के बीच में ज्योति उदय होती है; वह अनुग्रहकारी, दयावन्त और धर्मी होता है।
भजन संहिता 112:4
11) परमेश्वर अनन्त जीवन हैं।
और जिसकी उसने हमसे प्रतिज्ञा कि वह अनंत जीवन है।
1 यूहन्ना 2:25
इन वचनों के द्वारा परमेश्वर आपको आशिषीत करें।